खेल की खबरें | कैफ का हरफनमौला प्रदर्शन, पहली पारी में बंगाल की बढ़त 128 रन की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मोहम्मद कैफ ने जादुई स्पैल डालने के बाद नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 45 रन बनाये जिससे बंगाल की टीम शनिवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन मेजबान उत्तर प्रदेश पर पहली पारी के आधार से 128 रन की बढ़त बनाने में सफल रही।
कानपुर, 13 जनवरी मोहम्मद कैफ ने जादुई स्पैल डालने के बाद नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 45 रन बनाये जिससे बंगाल की टीम शनिवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन मेजबान उत्तर प्रदेश पर पहली पारी के आधार से 128 रन की बढ़त बनाने में सफल रही।
बंगाल ने ग्रीन पार्क की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सुबह पांच विकेट पर 95 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 41 रन देकर आठ विकेट झटके।
पहली पारी में 60 रन पर सिमटने वाली उत्तर प्रदेश की टीम ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 46 रन बना लिये थे।
समर्थ सिंह 21 और आर्यन जुयाल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। उत्तर प्रदेश 82 रन से पीछे है जिससे तीसरा दिन दिलचस्प होने की उम्मीद है।
बंगाल ने सुबह तीन विकेट 15 रन में ही गंवा दिये। लेकिन कैफ ने 79 गेंद खेलकर नाबाद 45 रन बनाये और शीर्ष स्कोरर रहे।
पुछल्ले बल्लेबाज कैफ और सूरज सिंधू जायसवाल (20 रन) ने नौवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े और बंगाल को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
कैफ ने पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के जड़े।
सूरज के आउट होने के बाद कैफ ने इशान पोरेल (10) के साथ अंतिम विकेट के लिए 26 अहम रन जोड़े।
वहीं ग्रुप के एक अन्य मैच में 41 बार की चैम्पियन मुंबई ने आंध्र के खिलाफ दबदबा बनाया। पहली पारी में 395 रन का स्कोर बनाने के बाद मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और स्टंप तक आंध्र के 98 रन पर तीन विकेट झटक लिये। इससे आंध्र की टीम 297 रन से पिछड़ रही है।
मुंबई ने निचले क्रम के बल्लेबाज तनुष कोटियान और मोहित अवस्थी की बदौलत छह विकेट पर 281 रन के स्कोर से उबरते हुए पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाया।
कोटियान ने 54 रन और अवस्थी ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
पटना में एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ ने स्टंप तक एक विकेट पर 211 रन बनाकर बिहार पर 103 रन की बढ़त बना ली। ऋषभ तिवारी 98 और आशुतोष सिंह 81 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बिहार की टीम पहले दिन पहली पारी में 108 रन पर सिमट गयी थी।
गुवाहाटी में केरल ने सचिन बेबी (131) के शतक तथा रोहन कुन्नुमल (83), कृष्णा प्रसाद (80) और रोहन प्रेम (50) के अर्धशतकों से पहली पारी 419 रन पर समाप्त की। इसके बाद उसने स्टंप तक असम के 14 रन तक दो विकेट झटक लिये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)