जरुरी जानकारी | आईटीआई एसेट मैनेजमेंट ने जतिंदर पाल सिंह को सीईओ नियुक्त किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. जतिंदर पाल सिंह को आईटीआई एसेट मैनेजमेंट का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
नयी दिल्ली, दो जनवरी जतिंदर पाल सिंह को आईटीआई एसेट मैनेजमेंट का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
वह हितेश ठक्कर का स्थान लेंगे, जो आईटीआई एएमएल के कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में काम कर चुके हैं।
सिंह को म्यूचुअल फंड उद्योग का 25 साल से अधिक का अनुभव है। वह सितंबर, 2015 से दिसंबर, 2024 तक महिंद्रा मनुलाइफ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के साथ मुख्य विपणन अधिकारी के रूप में जुड़े थे।
महिंद्रा मनुलाइफ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट से पहले, वह मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और एचएसबीसी एसेट मैनेजमेंट इंडिया से जुड़े थे।
वर्ष 1991 में गठित इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ऑफ इंडिया लिमिटेड, सभी आईटीआई समूह कारोबार के लिए होल्डिंग कंपनी है।
आईटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अप्रैल, 2019 में परिचालन शुरू किया और इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में 18 मुख्यधारा के म्यूचुअल फंड उत्पाद हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)