विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोरोना वायरस को शिकस्त दे चुके भारतीय नागरिक की हृदय की बीमारी से मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद स्वस्थ हुए 48 वर्षीय भारतीय नागरिक की हृदय में रक्त पहुंचाने वाली नसों के रोग के कारण मौत हो गई है।
सिंगापुर, 24 जून कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद स्वस्थ हुए 48 वर्षीय भारतीय नागरिक की हृदय में रक्त पहुंचाने वाली नसों के रोग के कारण मौत हो गई है।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि यह 11वां ऐसा मामला है जिसमें मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया लेकिन उसकी मौत अन्य कारणों से हुई।
यह भी पढ़े | Earthquake in Mexico: मेक्सिको में 7.4 तीव्रता वाले भूकंप के कारण 5 लोगों की मौत, दीवार ढहने से गई जान.
भारतीय व्यक्ति मंगलवार सुबह प्रवासी कामगारों के लिए बनाए गए एक अस्थायी आवास में बेहोश हो गया और उसे सिंगापुर जनरल अस्पताल के आपात विभाग ले जाया गया।
उसमें 15 मई को संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
यह भी पढ़े | मेक्सिको सिटी में भूकंप के झटके किए गए महसूस, रिक्टर पैमाने पर 7.5 तीव्रता दर्ज.
गृह मंत्रालय ने बताया कि जिन मामलों में मौत की मुख्य वजह कोविड-19 है केवल उन्हें ही आधिकारिक मृतक संख्या में शामिल किया जाएगा।
मंगलवार को 405 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी देने के साथ ही 35,985 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं।
अस्पताल में कुल 192 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 6,219 मरीज सामुदायिक केंद्रों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
सिंगापुर में कोविड-19 से 26 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11 अन्य की किसी और बीमारी से मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)