जरुरी जानकारी | भारत, अमेरिका ने व्यापार नीति मंच की फिर से शुरूआत की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने मंगलवार को व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की फिर से शुरूआत की। दोनों उन मुद्दों पर बातचीत को सहमत हुए जो द्विपक्षीय व्यापार को प्रभावित कर रहे हैं।
नयी दिल्ली, 23 नवंबर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने मंगलवार को व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की फिर से शुरूआत की। दोनों उन मुद्दों पर बातचीत को सहमत हुए जो द्विपक्षीय व्यापार को प्रभावित कर रहे हैं।
भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार इस साल 100 अरब डॉलर के पार होने की संभावना है।
दोनों मंत्रियों ने व्यापार नीति मंच कार्यकारी समूहों को मामले में ठोस प्रगति को लेकर मार्च, 2022 तक कार्ययोजना विकसित करने का निर्देश दिया। इसमें विशिष्ट व्यापार परिणामों के एक प्रारूप की पहचान शामिल है। इसे 2022 के मध्य तक होने वाली टीपीएफ बैठक में अंतिम रूप दिया जा सकता है।
इसके अलावा, दोनों पक्षों ने इस वर्ष जनवरी-सितंबर के दौरान द्विपक्षीय वस्तु व्यापार में मजबूत सुधार पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान द्विपक्षीय व्यापार में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘चालू वर्ष में द्विपक्षीय वस्तु व्यापार 100 अरब डॉलर को पार कर जाने की संभावना है।’’
बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने व्यापार संबंधों को प्रभावित करने वाले मौजूदा और उभरते मुद्दों पर बातचीत के महत्व को रेखांकित किया।
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार इस संदर्भ में टीपीएफ व्यापार मामलों में सहयोग और गठजोड़ तथा द्विपक्षीय व्यापार से जुड़ी चिंताओं के समाधान एवं महत्वपूर्ण उभरते व्यापार नीति से जुड़े मामलों के लिये प्रमुख मंच हो सकता है।
भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग पर जोर दिया और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत बनाने के लिये औषधि विनिर्माण आधार तैयार करने को लेकर अमेरिका तथा सहयोगी देशों के साथ भागीदारी को लेकर रुचि जतायी।
दोनों नेताओं ने साइबर क्षेत्र, सेमीकंडक्टर, कृत्रिम मेधा, 5जी, 6जी और भविष्य की दूरसंचार प्रौद्योगिकी समेत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मजबूत जुड़ाव को लेकर दोनों देशों में निजी क्षेत्रों की भागीदारी तथा गठजोड़ पर भी चर्चा की।
इससे पहले, टीपीएफ की बैठक 2017 में हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)