देश की खबरें | क्षय रोग से बहुआयामी तरीके से लड़ रहा है भारत: प्रधानमंत्री मोदी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सौ दिवसीय क्षय उन्मूलन अभियान शनिवार से शुरू होने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत इस बीमारी से बहुआयामी तरीके से लड़ रहा है, जिसमें मरीजों के लिए दोहरी सहायता, जनभागीदारी, नयी दवाएं, प्रौद्योगिकी का उपयोग और बेहतर जांच उपकरण शामिल हैं।
नयी दिल्ली, सात दिसम्बर सौ दिवसीय क्षय उन्मूलन अभियान शनिवार से शुरू होने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत इस बीमारी से बहुआयामी तरीके से लड़ रहा है, जिसमें मरीजों के लिए दोहरी सहायता, जनभागीदारी, नयी दवाएं, प्रौद्योगिकी का उपयोग और बेहतर जांच उपकरण शामिल हैं।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘टीबी (क्षय रोग) के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत हो गई है। टीबी को हराने की सामूहिक भावना से प्रेरित होकर, आज से एक विशेष 100-दिवसीय अभियान शुरू हो रहा है, जिसका जोर टीबी के अधिक मामलों वाले जिलों पर होगा।’’
उन्होंने कहा कि भारत टीबी से बहुआयामी तरीके से लड़ रहा है, जिसमें मरीजों को दोगुना समर्थन, जनभागीदारी, नयी दवाएं, प्रौद्योगिकी का उपयोग और बेहतर जांच उपकरण शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘आइए हम सब एकसाथ आएं और टीबी को खत्म करने में अपना योगदान दें।’’
एक अन्य पोस्ट में मोदी ने टीबी के खिलाफ लड़ाई पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा का लेख साझा करते हुए कहा कि इसमें ‘‘भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए हम लगातार जो कदम उठा रहे हैं, उसकी एक अंतर्दृष्टिपूर्ण तस्वीर दी गई है।’’
नड्डा ने हरियाणा के पंचकूला में टीबी के मामलों और इसके कारण होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्घाटन किया।
सौ-दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान 33 राज्यों के 347 जिलों में लागू किया जाएगा, जहां इस बीमारी के मामले अधिक हैं। अभियान का जोर मामलों का पता लगाने, जांच में देरी को कम करने और उपचार परिणामों में सुधार लाने पर केंद्रित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)