जरुरी जानकारी | आईएमएफ ने कहा कि बजट पर पाकिस्तान के साथ बातचीत रचनात्मक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शनिवार को कहा कि उसने आगामी बजट पर पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ रचनात्मक चर्चा की है।
इस्लामाबाद, 24 मई अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शनिवार को कहा कि उसने आगामी बजट पर पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ रचनात्मक चर्चा की है।
वैश्विक निकाय ने आने वाले दिनों में बातचीत जारी रखने की प्रतिबद्धता भी जताई।
आईएमएफ टीम ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा करने के लिए 19 मई को इस्लामाबाद में उच्च स्तरीय नीति वार्ता शुरू की, जो कई दिनों तक चली।
हालांकि वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकल सका, जिससे सरकार को बजट की घोषणा 10 जून तक टालनी पड़ी।
आईएमएफ के मिशन प्रमुख नाथन पोर्टर ने एक बयान में कहा, ''हमने अधिकारियों के साथ उनके वित्त वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों, व्यापक आर्थिक नीति, 2024 की विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) और 2025 की लचीलापन एवं स्थिरता सुविधा (आरएसएफ) के तहत सुधार एजेंडे पर रचनात्मक चर्चा की।''
बयान में कहा गया, ''हम आने वाले दिनों में अधिकारियों के साथ वित्त वर्ष 2025-26 के बजट पर सहमति बनाने के लिए चर्चा जारी रखेंगे।''
इसमें कहा गया कि मौजूदा चर्चा राजस्व बढ़ाने के लिए की जाने वाली कार्रवाइयों पर केंद्रित थी। इसमें अनुपालन को मजबूत करना और कर आधार का विस्तार करना तथा व्यय को प्राथमिकता देना शामिल है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)