देश की खबरें | दक्षिण गोवा में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 24 लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने दक्षिण गोवा में एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। फर्जी कॉल सेंटर के जरिये अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा था। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पणजी, 25 नवंबर पुलिस ने दक्षिण गोवा में एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। फर्जी कॉल सेंटर के जरिये अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा था। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (साइबर अपराध) राहुल गुप्ता ने बताया कि साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने 22 नवंबर को वास्को शहर के निकट जुरीनगर में छापा मारा और वहां अवैध कॉल सेंटर संचालित होते पाया गया।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि छापेमारी में नयी दिल्ली, हरियाणा, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब के 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गुप्ता ने कहा कि कॉल सेंटर एक महीने से संचालित हो रहा था और आरोपियों ने इस अवधि के दौरान लोगों से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की।
अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों को एक ऑनलाइन एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा गया था और उन्हें बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को प्रति माह लगभग 35,000 से 40,000 रुपये तक का भुगतान किया जाता था।
गुप्ता ने कहा कि आरोपियों ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने के लिए खुद को कथित तौर पर ‘पे-पल’ समेत कई ऑनलाइन भुगतान पोर्टल, ऋण कंपनियों और सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि के रूप में पेश किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)