देश की खबरें | बंगाल सरकार ने मात्स्यिकी योजना का नाम नहीं बदला तो केंद्र से पैसा रोकने की अपील करूंगा:अधिकारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को कहा कि यदि राज्य सरकार ‘बंग मत्स्य योजना’ का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ नहीं करती है तो वह केंद्र को धनावंटन रोकने के लिए पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि इसके पहले योजना का नाम ‘अवैध’ रूप से बदल दिया गया था।
कोलकाता, 21 मई पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को कहा कि यदि राज्य सरकार ‘बंग मत्स्य योजना’ का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ नहीं करती है तो वह केंद्र को धनावंटन रोकने के लिए पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि इसके पहले योजना का नाम ‘अवैध’ रूप से बदल दिया गया था।
प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह तृणमूल कांग्रेस सरकार ने ‘पीएम आवास योजना’ का नाम बदलकर ‘बांग्ला आवास योजना’ कर दिया उसी तरह उसने ‘अवैध एवं अनैतिक रूप से’ इस केंद्र प्रायोजित योजना का नाम बदल दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस सरकार केंद्र की भूमिका और योगदान को स्वीकार किये बगैर केंद्रीय परियोजनाओं से फायदा उठाने के लिए ऐसा कर रही है। ऐसे कदाचार अनवरत नहीं जारी रह सकते।’’
उन्होंने कहा कि यदि इस मुद्दे का यथाशीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वह पशुपालन एवं मात्स्यिकी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला को पत्र लिखेंगे।
उधर, तृणमूल कांग्रेस के सासंद शांतनु सेन ने आरोप लगाया कि अधिकारी पश्चिम बंगाल के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ वह दिल्ली में भाजपा नेताओं को बंगाल को पैसे से वंचित रखने के लिए उकसा रहे हैं। भाजपा का असली चेहरा लोगों के सामने है , ऐसे में राज्य में लोग भाजपा को कभी सत्ता में नहीं आने देंगे।’’
सेन ने कहा कि यह भाजपा नीत सरकार ही है जिसने ‘इंदिरा आवास योजना’ का नाम बदलकर ‘पीएम आवास योजना’ कर दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)