ताजा खबरें | यदि कांग्रेस ने लोगों के लिए काम किया होता तो मुझे राजनीति में आने की जरूरत नहीं होती: केजरीवाल
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इसने लोगों के लिए काम किया होता तो उनके जैसे व्यक्ति को राजनीति में आने की कोई जरूरत नहीं होती।
पणजी, चार फरवरी आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इसने लोगों के लिए काम किया होता तो उनके जैसे व्यक्ति को राजनीति में आने की कोई जरूरत नहीं होती।
उनका बयान कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा केजरीवाल को "छोटा मोदी" बताए जाने और यह कहे जाने के एक दिन बाद आया है कि वह गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को "कवर फायर" देने आए हैं, जो कि तटीय राज्य में जमीन "खो" रही है।
राज्य में 14 फरवरी को मतदान होगा।
सुरजेवाला के बयान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ''वह जो चाहें, कहने दें। इससे क्या फर्क पड़ता है?''
उन्होंने कहा, "दरअसल, अपने (सुरजेवाला के) सपने में भी, वह मुझे भूत की तरह पाते हैं। हर समय, 24 घंटे, मैं उनके दिमाग में रहता हूं। वे (कांग्रेस नेता) मुझे बदनाम करते रहते हैं।"
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को उनके बारे में बुरा बोलने के बजाय लोगों के लिए काम करना चाहिए था।
उन्होंने कहा, "अगर उन्होंने (कांग्रेस) लोगों के लिए काम किया होता तो राजनीति में केजरीवाल की कोई जरूरत नहीं होती।"
केजरीवाल ने कहा कि लोग उनकी पार्टी को उसके "अच्छे काम" के कारण वोट देते हैं।
गोवा में कांग्रेस उम्मीदवारों के हलफनामे पर हस्ताक्षर करने और राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी की वफादारी की शपथ लेने, जैसा कि आप के उम्मीदवारों ने किया था, के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता का आम आदमी पार्टी की सभी अच्छी चीजों की नकल करने के लिए स्वागत है।
उन्होंने कहा, "उन्हें (गांधी) हमारी अच्छी चीजों की नकल करने दें। हम चाहते हैं कि कांग्रेस हमारी योजनाओं को राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी लागू करे, जहां वह सत्ता में है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)