जरुरी जानकारी | आईसीएआई ने कर ऑडिट रिपोर्ट जमा करने के लिए 31 मार्च तक जुर्माना माफ करने की मांग की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. चार्टर्ड एकाउंटेंट के शीर्ष निकाय आईसीएआई ने कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुए हालात और नए आईटी पोर्टल के इस्तेमाल में ‘‘लगातार तकनीकी खामी’’ का हवाला देते हुए जुर्माने के बिना कर ऑडिट रिपोर्ट जमा करने के लिए 31 मार्च तक वक्त मांगा है।
नयी दिल्ली, नौ जनवरी चार्टर्ड एकाउंटेंट के शीर्ष निकाय आईसीएआई ने कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुए हालात और नए आईटी पोर्टल के इस्तेमाल में ‘‘लगातार तकनीकी खामी’’ का हवाला देते हुए जुर्माने के बिना कर ऑडिट रिपोर्ट जमा करने के लिए 31 मार्च तक वक्त मांगा है।
इस संबंध में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन जे बी महापात्र को एक ज्ञापन दिया है।
आईसीएआई ने अनुरोध किया है कि आकलन वर्ष 2021-22 के लिए 31 मार्च 2022 तक कर ऑडिट रिपोर्ट और अन्य रिपोर्ट / प्रमाणपत्र दाखिल करने के लिए जुर्माना माफ किया जाना चाहिए।
आकलन वर्ष 2021-22 के लिए ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी है।
आईसीएआई ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि महामारी के कारण ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के लिए आंकड़ों को अंतिम रूप देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि फॉर्म नंबर 3सीईबी की गैर-मौजूदगी और 10सी तथा 10बी जैसे फॉर्म भरने में कठिनाइयां अभी भी जारी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)