देश की खबरें | आईलीग 26 दिसंबर से, कोलकाता और उसके आसपास चार स्थलों पर होगा आयोजन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आईलीग के आगामी सत्र की शुरुआत 26 दिसंबर को मणिपुर की ट्राउ एफसी और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की डेवलपमेंट टीम इंडियन एरोज के बीच मुकाबले के साथ होगी।
नयी दिल्ली, सात दिसंबर आईलीग के आगामी सत्र की शुरुआत 26 दिसंबर को मणिपुर की ट्राउ एफसी और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की डेवलपमेंट टीम इंडियन एरोज के बीच मुकाबले के साथ होगी।
मैचों का आयोजन तीन स्थलों- कोलकाता के मोहन बागान मैदान, कल्याणी स्टेडियम और नैहाटी स्टेडियम में होगा।
आंध्र प्रदेश की श्रीनिदी डेक्कन एफसी, राजस्थान यूनाईटेड एफसी और कोल्हापुर की केंकरे एफसी के रूप में इस सत्र में तीन नई टीम हिस्सा लेंगी जिससे कुल टीम की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
सभी खिलाड़ियों, रैफरी, अधिकारियों और वालंटियर को कोलकाता के चार अलग-अलग होटल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रखा गया है।
राजस्थान यूनाईटेड एफसी और केंकरे एफसी ने क्वालीफायर में पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए आईलीग में जगह बनाई है।
टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार पहले चरण में सभी टीम एक दूसरे के खिलाफ राउंड रोबिन प्रारूप में एक बार खेलेंगी। इसके बाद लीग के दूसरे चरण में इन्हें दो समूह में बांटा जाएगा। शीर्ष सात टीम ग्रुप ए में शामिल होंगी जबकि निचली छह टीम को ग्रुप बी में जगह मिलेगी।
प्रत्येक ग्रुप की टीम एक दूसरे के खिलाफ राउंड रोबिन प्रारूप में एक मैच खेलेगी। ग्रुप ए में शामिल टीम खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगी जबकि ग्रुप बी की टीम में निचली लीग में खिसकने से बचने की जंग होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)