विदेश की खबरें | हवाई से महज कुछ ही दूरी पर मंडरा रहा था तूफान डगलस का खतरा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. मौसम वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि तूफान का रास्ता थोड़ा सा बदल सकता है और डगलस ओहू और कवाई द्वीपों पर अब भी कहर बरपा सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि तूफान का रास्ता थोड़ा सा बदल सकता है और डगलस ओहू और कवाई द्वीपों पर अब भी कहर बरपा सकता है।
होनोलूलू में राष्ट्रीय मौसम सेवा में वैज्ञानिक एरिक लाओ ने रविवार को कहा, “आशंका के बादल अभी छंटे नहीं हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि लोग सतर्क एवं तैयार रहें, कम से कम आज रात के लिए।”
यह भी पढ़े | चीन में चेंगदू वाणिज्य दूतावास से उतारा गया अमेरिका का झंडा.
रविवार देर रात, डगलस होनोलूलू से 105 किलोमीटर उत्तरपूर्व में था। इसमें 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, जो इसे श्रेणी एक का तूफान (हरिकेन) बनाती है।
मउई में सुबह में भारी बारिश और तेज आंधी चली जिससे एक छोटा पेड़ उखड़कर हाना राजमार्ग पर गिर गया।
यह भी पढ़े | दुनियाभर में रह रहे भारतीय देश को आत्म-निर्भर बनाने में कर सकते हैं मदद: सांसद श्रीपद नाइक.
ओहू में हल्की बारिश हुई और तेज हवाओं के कारण कई पेड़ टूट गए। दो लेन वाले तटीय मार्ग पर रेत और मलबा आ गया।
खतरे के बावजूद, सर्फर ने लहरों पर सर्फिंग की और निवासियों ने महासागर के पास सेल्फियां खिचवाईं।
लाउ ने कहा कि अगर डगलस का रास्ता 20 से 30 मील दक्षिण की तरफ होता तो इसका कहर बहुत बुरा होता।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)