देश की खबरें | उम्मीद है कि प्रधानमंत्री को मणिपुर जाने का भी समय मिलेगा : कांग्रेस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायनाड गए हैं और उम्मीद है कि वह मणिपुर का दौरा करने के लिए भी समय निकालेंगे जो पिछले 15 महीनों से दर्द झेल रहा है।
नयी दिल्ली, 10 अगस्त कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायनाड गए हैं और उम्मीद है कि वह मणिपुर का दौरा करने के लिए भी समय निकालेंगे जो पिछले 15 महीनों से दर्द झेल रहा है।
विपक्षी दल की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब मोदी केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड के दौरे पर हैं।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यह अच्छी बात है कि ‘नॉन-बायोलॉजिकल’ प्रधानमंत्री आज वायनाड में हैं। यह एक विनाशकारी त्रासदी थी।”
उन्होंने कहा, “इसके बाद वह (मोदी) एक बार फिर युद्ध को रोकने के लिए यूक्रेन का दौरा करने वाले हैं। उम्मीद है कि उसके पहले वह मणिपुर का दौरा करने का समय और इच्छाशक्ति दोनों ही ढूंढ़ निकालेंगे। मणिपुर की जनता पिछले 15 महीनों से बहुत दुख, दर्द, और पीड़ा झेल रही है।”
कांग्रेस हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा न करने के लिए प्रधानमंत्री पर लगातार निशाना साधती रही है।
मोदी ने शनिवार को उत्तरी केरल के वायनाड जिले के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। वायनाड में विनाशकारी भूस्खलन के कारण 200 से अधिक लोगों की जान चली गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)