ICC World Cup Qualifier 2023: ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने कहा, वेस्टइंडीज क्रिकेट में प्रांतीय मानसिकता बदलने की जरूरत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने टीम के भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद साथी क्रिकेटरों से अपील की कि वे खेल की बेहतरी के लिए ‘प्रांतीय’ मानसिकता छोड़ें और ‘एक क्षेत्र’ के रूप में साथ आएं।

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Photo Credits: Getty Images)

हराने, दो जुलाई वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने टीम के भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद साथी क्रिकेटरों से अपील की कि वे खेल की बेहतरी के लिए ‘प्रांतीय’ मानसिकता छोड़ें और ‘एक क्षेत्र’ के रूप में साथ आएं. दो बार का विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज 1975 में विश्व कप की शुरुआत के बाद से पहली बार 50 ओवर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा. यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में करारी हार के बाद वेस्टइंडीज कप्तान शाई होप ने खिलाड़ियों के रवैये पर उठाये सवाल

शनिवार को यहां विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ सात विकेट की हार के साथ वेस्टइंडीज प्रतियोगिता से बाहर हो गया. वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर ढेर हो गई जिसके जवाब में स्कॉटलैंड ने छह से अधिक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

होल्डर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह (क्रिकेट) निजी चीज या प्रांतीय चीज नहीं है। हमें एक क्षेत्र के रूप में एकजुट होना होगा और सोचना होगा कि एक समूह के रूप में हमें कैसे आगे बढ़ना है.’’

होल्डर ने शनिवार को 45 रन बनाने के अलावा एक विकेट चटकाया. टीम की संचालन संस्था क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) छह संघों का समूह है जिसमें बारबडोस, ग्याना, जमैका, लेवर्ड आइलैंड्स, त्रिनिदाद एवं टोबैगो और विंडवर्ड आइलैंड्स शामिल हैं.

ऑलराउंडर होल्डर ने कहा कि उनकी टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले की अहमियत पता थी और उनके पास अच्छा मौका था लेकिन वे अंत में जीत दर्ज नहीं कर पाए.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि क्या दांव पर लगा है और हमारे पास क्वालीफाई करने का मौका था. हमारे पास स्कॉटलैंड को हराने का मौका था लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए.’’

होल्डर ने कहा, ‘‘यह संभवत: टीम के साथ मेरे लिए सबसे खराब समय में से एक है. लेकिन आपको पता है कि अब भी काफी सकारात्मक पक्ष हैं. मैं निकोलस पूरन के लिए बेहद खुश हूं, पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह जिस तरह खेला. यह देखकर अच्छा लगता कि कुछ युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर मौका मिला.’’

होल्डर ने कहा कि किसी भी अल्पकालिक योजना से वेस्टइंडीज क्रिकेट को मदद नहीं मिलेगी और जमीनी स्तर पर बदलाव करने होंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई त्वरित समाधान नहीं है, यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें समय बिताने की जरूरत है. जैसा कि मैंने कहा, विकास (जमीनी स्तर पर) सबसे महत्वपूर्ण चीज है, जहां हम बस चीजों को सही जगह पर रख सकते हैं और अपनी प्रतिभा का विकास कर सकते हैं. उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में हमें इसका फल मिलेगा.’’

होल्डर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन में ‘उतार-चढ़ाव’ दिखा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\