देश की खबरें | हरियाणा: टिकट न मिलने पर राजेश जून का कांग्रेस से इस्तीफा, बहादुरगढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा के एक दिन बाद कांग्रेस को बगावत का सामना करना पड़ा। बहादुरगढ़ सीट से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता राजेश जून ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की।
चंडीगढ़, सात सितंबर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा के एक दिन बाद कांग्रेस को बगावत का सामना करना पड़ा। बहादुरगढ़ सीट से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता राजेश जून ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की।
पार्टी ने बहादुरगढ़ सीट से मौजूदा विधायक राजेंद्र सिंह जून को मैदान में उतारा है। राजेश झज्जर जिले की बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे।
राजेश ने बहादुरगढ़ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ूंगा।’’
राजेश ने कहा कि उन्होंने यह फैसला अपने समर्थकों से सलाह लेने के बाद लिया, जिन्होंने उनसे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा है।
राजेश ने कहा कि वह 11 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।
राजेश ने कहा कि उन्हें ‘धोखा’ दिया गया, क्योंकि उनकी उम्मीदवारी को नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि उनका ‘‘इस्तेमाल किया गया और फेंक दिया गया।’’
राजेश ने 2014 के विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने राजेंद्र जून के पक्ष में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था।
कांग्रेस ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई से, पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रमुख उदय भान को होडल से और पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से मैदान में उतारा गया।
वर्तमान विधानसभा में पार्टी के 28 मौजूदा विधायकों में से 27 को कांग्रेस ने शुक्रवार को फिर से उम्मीदवार बनाया है, जबकि इसराना सीट के लिए घोषणा की जानी बाकी है, जहां से उसका एक विधायक है।
हरियाणा विधानसभा की 90 सीट के लिये मतदान पांच अक्टूबर को होगा, जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)