देश की खबरें | सर्दियों में दिल्ली में उच्च प्रदूषण से निपटने के लिए कार्ययोजना सौंपे: गोपाल राय

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को अपने विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे सर्दियों में उच्च वायु प्रदूषण स्तर से निपटने के लिए 21 सितंबर तक एक कार्य योजना प्रस्तुत करें।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 15 सितम्बर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को अपने विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे सर्दियों में उच्च वायु प्रदूषण स्तर से निपटने के लिए 21 सितंबर तक एक कार्य योजना प्रस्तुत करें।

अधिकारियों ने कहा कि मंत्री ने उनसे कहा कि वे कार्य योजना तैयार करते हुए सर्दियों में खराब वायु गुणवत्ता के कारण भी उल्लेखित करें।

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: लद्दाख के बाद अब अरुणाचल में भी दिखी चीनी सैनिकों की हलचल, मुस्तैद हुए भारतीय जवान.

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सर्दियों में दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता के लिए पराली जलाये जाने, सड़क पर धूल,, निर्माण गतिविधियों, अपशिष्ट जलने, औद्योगिक एवं वाहनों के उत्सर्जन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि प्रत्येक समस्या के लिए एक विशिष्ट योजना होनी चाहिए। कार्य योजना 21 सितंबर तक प्रस्तुत की जानी है।’’

राय ने जैव-चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण और प्रदूषण से संबंधित शिकायतों के निवारण के तरीकों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की।

यह भी पढ़े | काम की खबर: मोदी सरकार भारतीय चिकित्‍सा पद्धति और होम्‍योपैथी शिक्षा में क्रांतिकारी सुधार.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा पराली जलाया जाना पिछले साल दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए काफी हद तक जिम्मेदार था।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल, पंजाब में लगभग दो करोड़ टन धान की पराली में से किसानों ने 98 लाख टन जला दी थी। इसी तरह, हरियाणा में पिछले साल 70 लाख टन पराली में से 12.3 लाख टन पराली जलायी गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\