देश की खबरें | गुरुग्राम: साइबर धोखाधड़ी में मदद करने के आरोप में बैंक कर्मचारी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी बैंक के उपप्रबंधक को साइबर धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गुरुग्राम, 17 सितंबर हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी बैंक के उपप्रबंधक को साइबर धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार बैंक कर्मचारी पर जालसाजों को लोगों से 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने में मदद देने के आरोप है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ निवासी आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार दो फरवरी को एक व्यक्ति ने 25.50 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी, पीड़ित व्यक्ति ने बताया था कि कुछ लोगों ने उसे शेयर बाजार में पैसा लगाकर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया था।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों हरप्रीत सिंह और देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था और आकाशदीप सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियांशु दीवान बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आकाशदीप आईसीआईसीआई बैंक में उपप्रबंधक के पद पर कार्यरत है और उसने साइबर अपराधियों को जाली खाते मुहैया कराए थे।
दीवान ने कहा, "पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि ठगी गई राशि में से 25 लाख रुपये देवेंद्र के खाते में अंतरित किए गए थे। बदले में देवेंद्र को 10,000 रुपये और हरप्रीत को 20,000 रुपये का कमीशन मिला।"
दीवान ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)