देश की खबरें | गुरुग्राम : 16 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले 24 साइबर जालसाज गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न मामलों में संलिप्तता और देशभर में लोगों से 16.77 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में अक्टूबर में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गुरुग्राम, 21 अक्टूबर हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न मामलों में संलिप्तता और देशभर में लोगों से 16.77 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में अक्टूबर में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान ने कहा, ‘‘ इन आरोपियों के खिलाफ देशभर में कुल 4,568 शिकायतें और 189 मामले दर्ज हैं। इनमें से 14 मामले हरियाणा में दर्ज हैं, जिनमें गुरुग्राम में तीन मामले शामिल हैं।’’

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ‘फेडएक्स’ के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगते थे।

दीवान ने बताया कि कुछ आरोपियों ने लोगों को शेयर बाजार में निवेश पर अधिक लाभ दिलाने का भी वादा किया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 60.91 लाख रुपये नकद, एक नोट गिनने की मशीन और नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) के आंकड़ों की समीक्षा के बाद पुलिस को पता चला कि इन 24 आरोपियों ने देशभर में लोगों से 16.77 करोड़ रुपये की ठगी की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\