देश की खबरें | गुजरात विधानसभा चुनाव : आप ने और 22 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को 22 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की। पार्टी ने अभी तक कुल 108 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।
अहमदाबाद, एक नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को 22 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की। पार्टी ने अभी तक कुल 108 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।
आप एकमात्र राजनीतिक दल है जिसमें गुजरात में असन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा की है।
गौरतलब है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दिसंबर में चुनाव होने हैं।
आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने बताया कि पार्टी की युवा मोर्चा के नेता युवराजसिंह जडेजा उत्तरी गुजरात की दाहेगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे।
अहमदाबाद की एलिसब्रिज, नारणपुरा और मणिनगर सीटों पर आप ने क्रमश: पारस शाह, पंकज पटेल और विपुल पटेल को टिकट दिया है।
पार्टी ने कोली जाति के नेता राजू सोलंकी को भावनगर पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया है। सोलंकी पिछले ही सप्ताह आप में शामिल हुए हैं।
गौरतलब है कि भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)