देश की खबरें | गुजरात एसीबी ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में लोक अभियोजक और दो बिचौलियों को गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक दीवानी अदालत के सरकारी वकील और उसके दो बिचौलियों को एक पक्षकार से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अहमदाबाद, 11 दिसंबर गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक दीवानी अदालत के सरकारी वकील और उसके दो बिचौलियों को एक पक्षकार से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक खेड़ा जिले के कठलाल दीवानी अदालत में सरकारी वकील के रूप में कार्यरत राजेंद्र गढवी को मंगलवार को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
विज्ञप्ति के मुताबिक गढवी के दो बिचौलियों को भी मंगलवार को एसीबी ने नरोदा में एक फोटोकॉपी की दुकान पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। एसीबी के मुताबिक गिरफ्तार बिचौलियों की पहचान अहमदाबाद महानगर अदालत के वकील सुरेश पाटिल और नरोदा निवासी विशाल पटेल के तौर पर की गई है।
एसीबी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने हाल ही में कठलाल दीवानी अदालत में एक व्यक्ति के खिलाफ एक मामला दायर किया था, जिसने उसे एक भूखंड बेचा था।
एसीबी ने बताया कि अदालत से शिकायतकर्ता के पक्ष में फैसले में मदद के लिए गढवी ने उससे 50 लाख रुपये की मांग की थी और इनमें से गढवी ने 20 लाख रुपये पहले और शेष राशि अदालत का आदेश आने के बाद मांगी थी।
विज्ञप्ति के मुताबिक गढवी ने शिकायतकर्ता से नरोदा इलाके में एक दुकान पर सुरेश और विशाल को रिश्वत की रकम सौंपने को कहा था। इसके मुताबिक शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने दुकान पर जाल बिछाया और गढवी तथा उसके दो बिचौलियों को 20 लाख रुपये नकद लेते हुए पकड़ लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)