देश की खबरें | शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता: गहलोत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा है और उनकी सरकार महंगाई और बेरोजगारी के इस दौर में आमजन को अधिकतम राहत पहुंचाने के लिए कृत-संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
जयपुर, 24 नवंबर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा है और उनकी सरकार महंगाई और बेरोजगारी के इस दौर में आमजन को अधिकतम राहत पहुंचाने के लिए कृत-संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
गहलोत ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं तथा हर क्षेत्र में राज्य सरकार आमजन के लिए योजनाएं प्रभावी रूप से लागू कर रही है।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से राजस्थान के आदर्श राज्य के रूप में उभरने का दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है क्योंकि इसके तहत प्रदेशवासियों के लिए 10 लाख रुपये तक का इलाज निःशुल्क कर दिया गया है।
गहलोत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा मूलभूत आवश्यकता है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से विद्यार्थियों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को अधिकतम राहत देने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उनके अनुसार मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना से आज आठ लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो गया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ई.आर.सी.पी.) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देना चाहिए क्योंकि इस परियोजना के बनने से राजस्थान के एक बड़े क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
चिकित्सा मंत्री रसादी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदर्श राज्य बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर जिले में मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज खोलकर चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)