जरुरी जानकारी | सोना 1,150 रुपये चढ़ा, चांदी 1,500 रुपये मजबूत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 1,150 रुपये बढ़कर 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस तरह सोने का भाव अपने उच्चतम स्तर के करीब है।
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 1,150 रुपये बढ़कर 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस तरह सोने का भाव अपने उच्चतम स्तर के करीब है।
इससे पहले बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत 1,500 रुपये के उछाल के साथ 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। बृहस्पतिवार को चांदी 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
तीन दिन की गिरावट के बाद 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,150 रुपये उछलकर 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले बंद भाव में सोने की कीमत 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय मांग में तेजी के साथ-साथ सकारात्मक वैश्विक रुख से सोने की कीमतों में तेजी आई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का अनुबंध 613 रुपये बढ़कर 75,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष - जिंस और मुद्रा जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं। मौजूदा सकारात्मक रुझान की मुख्य वजह अमेरिकी आंकड़े हैं, जो ब्याज दरों में कटौती जारी रखने का समर्थन करते हैं। विशेष रूप से उच्च बेरोजगारी दावे और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों मुद्रास्फीतिक दबाव का संकेत हैं।’’
एमसीएक्स में दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत भी 900 रुपये बढ़कर 91,204 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.79 प्रतिशत बढ़कर 2,660.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 31.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)