सोने और चांदी के दाम में उछाल सोना 250 रुपये , चांदी 100 रुपये मजबूत

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 250 रुपये चढ़कर 58,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर : मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 250 रुपये चढ़कर 58,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 100 रुपये की तेजी के साथ 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

वैश्विक बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,858 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 21.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में संघर्ष के कारण बाजार को समर्थन से सोने में तेजी रही.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच, फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों के बाद अमेरिका की 10-साल के बॉन्ड पर प्रतिफल में गिरावट आई और पश्चिम एशिया में तनाव के कारण सुरक्षित विकल्प माने जाने वाले सर्राफा की मांग में तेजी आई.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\