जरुरी जानकारी | सोने में 232 रुपये की तेजी, चांदी 254 रुपये मजबूत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातु की कीमतों में कल रात आई तेजी के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 232 रुपये की बढ़त के साथ 51,816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

जरुरी जानकारी | सोने में 232 रुपये की तेजी, चांदी 254 रुपये मजबूत

नयी दिल्ली, 24 मार्च अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातु की कीमतों में कल रात आई तेजी के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 232 रुपये की बढ़त के साथ 51,816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को सोना 51,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 254 रुपये की बढ़त के साथ 68,312 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,058 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,945 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 25.12 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) दिलीप परमार ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 1,945 डॉलर प्रति औंस था जिससे पिछले दो दिनों से सोने की कीमतों में स्थिरता रही।’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी के अनुसार, ‘‘मुद्रास्फीति और यूक्रेन संकट की वजह से सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है। हालांकि, मजबूत डॉलर और ऊंचे बांड प्रतिफल ने लाभ पर अंकुश लगा दिया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Slap Day 2025 Wishes: स्लैप डे के इन फनी हिंदी WhatsApp Messages, Shayaris और Facebook Greetings के जरिए मजाकिया अंदाज में दें शुभकामनाएं

15 February 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 15 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: गुजरात जाइंट्स ने आरसीबी को छह विकेट से हराया, यहां देखें पूरा पॉइंट्स टेबल

\