फिजी के पूर्व प्रधानमंत्री करासे का निधन

वर्ष 2000 से 2006 तक फिजी के छठे प्रधानमंत्री रहे करासे ने सोकोसोको डुवाता नी लेवेनिवनुआ पार्टी की स्थापना की थी।

वे तख्तापलट के जरिये सत्ता में आए और फिर तख्तापलट के फलस्वरूप ही सत्ता गंवा बैठे थे।

वर्ष 2000 से 2006 तक फिजी के छठे प्रधानमंत्री रहे करासे ने सोकोसोको डुवाता नी लेवेनिवनुआ पार्टी की स्थापना की थी।

उनके परिवार के प्रवक्ता मेसेक कोरोई ने एएफपी को बताया कि करासे का निधन मंगलवार को तड़के सुवा के ओशिनिया अस्पताल में हुआ। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे।

करासे एक लोक सेवक थे । उन्हें सेना द्वारा तख्तापलट किए जाने के बाद 2000 में महेंद्र चौधरी के स्थान पर प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था।

करासे मूल फिजी नागरिकों के बीच खासे लोकप्रिय थे।

वर्ष 2006 में उन्हें एक और सैन्य तख्तापलट के फलस्वरुप प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया। यह तख्तापलट फ्रैंक बाइनीमारामा की अगुवाई में हुआ था। बाद में करासे को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते जेल में डाल दिया गया था।

एएफपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\