देश की खबरें | चक्रवात फेंगल के कारण भारी बारिश से बाढ़, लोगों ने फ्लाईओवर पर पार्क किए वाहन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. चक्रवात फेंगल के शनिवार को तट के करीब पहुंचने के कारण चेन्नई और उसके आसपास के कई इलाके जलमग्न हो गए। तेज हवाओं के कारण बैरिकेड्स और छतरियां उड़ गईं तथा भारी बारिश के कारण सड़क पर लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

चेन्नई, 30 नवंबर चक्रवात फेंगल के शनिवार को तट के करीब पहुंचने के कारण चेन्नई और उसके आसपास के कई इलाके जलमग्न हो गए। तेज हवाओं के कारण बैरिकेड्स और छतरियां उड़ गईं तथा भारी बारिश के कारण सड़क पर लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

दिलचस्प बात यह रही कि सरकार द्वारा उच्च ज्वार के मद्देनजर लोगों के लिये समुद्र तटों के पास न जाने की चेतावनी जारी किये जाने के बावजूद बहुत से लोग, विशेषकर युवा पुरुष और महिलाएं, समुद्र तटों पर मौज-मस्ती करते रहे। ममल्लापुरम विश्व धरोहर स्थल पर भी पर्यटकों पहुंचे थे। विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम जैसे तटीय क्षेत्रों में हवा की गति काफी तेज थी।

क्रोमपेट में दो सरकारी अस्पतालों, एक सामान्य अस्पताल और छाती एवं श्वसन रोग चिकित्सा सुविधा केंद्र, के परिसर में बारिश का पानी घुस गया। ये दोनों अस्पताल एक-दूसरे के बगल में स्थित हैं।

अस्पताल के अंदर भी पानी टखने के स्तर तक पहुंच गया था, जिससे मरीजों, तीमारदारों और डॉक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने प्रवेश स्थलों पर रेत की बोरियां रखीं और बताया कि समस्या से निपटने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

अन्ना सलाई सहित कई सड़कों पर बैरिकेड यहां-वहां पड़े नजर आए तथा श्रीपेरंबदूर में एक ट्रैफिक लाइट गिर गयी और यहां कई आवासीय इलाके भारी मात्रा में जलमग्न हो गए।

वर्षाजनित एक घटना में, यहां एटीएम से नकदी निकालने का प्रयास कर रहे एक प्रवासी श्रमिक की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\