देश की खबरें | कोलकाता में बहुमंजिला इमारत में आग लगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोलकाता के उत्तरी छोर पर स्थित नगरबाजार इलाके के एक अपार्टमेंट परिसर में बुधवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोलकाता, एक मार्च कोलकाता के उत्तरी छोर पर स्थित नगरबाजार इलाके के एक अपार्टमेंट परिसर में बुधवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि डायमंड सिटी नॉर्थ अपार्टमेंट परिसर में एक बहुमंजिला इमारत की 15वीं मंजिल पर अपराह्न करीब तीन बजे आग लग गई। उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल के छह वाहनों की सहायता ली गई और इमारत को एहतियातन खाली करा लिया गया।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जिस फ्लैट में आग लगी, उसके अंदर निर्माण कार्य चल रहा था। हमारे अग्निशामकों ने एक घंटे के भीतर इस पर काबू पा लिया।’’
अधिकारी ने कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लैट में काम कर रहे पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)