फिनिश नेता ने पुरानी नस्लवादी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी

राष्ट्रपति साउली निनिस्तो ने मंगलवार को कहा कि "फिनिश सरकार के लिए नस्लवाद पर शून्य सहनशीलता और स्पष्ट रुख अपनाना बेहतर होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

राष्ट्रपति साउली निनिस्तो ने मंगलवार को कहा कि "फिनिश सरकार के लिए नस्लवाद पर शून्य सहनशीलता और स्पष्ट रुख अपनाना बेहतर होगा."फिनिश सरकार में शामिल फिन्स पार्टी की नेता ने पुरानी ऑनलाइन नस्लवादी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कैबिनेट सहयोगियों द्वारा निंदा किए जाने के बाद मंगलवार को माफी मांगी.

2021 में धुर दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी की नेता बनी, वित्त मंत्री रिक्का पुर्रा पर 2008 में भड़काऊ टिप्पणियों का आरोप लगा है. उन पर विभिन्न आप्रवासी विरोधी, इस्लाम विरोधी और नस्लीय टिप्पणी समेत हिंसा की धमकी देने का आरोप है.

पुर्रा ने ट्विटर पर कहा, "मैं 15 साल पहले की गई बेवकूफी भरी टिप्पणियों और उनसे हो सकने वाले नुकसान और परेशानी के लिए माफी मांगती हूं. मैं एक परफेक्ट इंसान नहीं हूं."

यह विवाद फिन्स पार्टी के एक अन्य मंत्री द्वारा नाजी समर्थक टिप्पणियों पर इस्तीफा देने के ठीक दो हफ्ते बाद आया है. जून में, फिन्स पार्टी के एक अन्य मंत्री, विल्हेम जुन्निला को विभिन्न नाजी समर्थक टिप्पणियों के कारण इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

पुर्रा ने ट्विटर पर कहा कि "मैं फिनलैंड में आप्रवासन के कुछ पहलुओं के बारे में बहुत निराश महसूस करती थी. तब आप गुस्से और मूर्खतापूर्ण तरीके से कुछ कह या लिख ​​सकते हैं."

विवादास्पद टिप्पणियां उनके पूर्ववर्ती जूसी हल्ला-अहो के ब्लॉग पर "रिक्का" यूजरनेम से पोस्ट की गई थीं. इन पोस्ट्स के आधार पर उन्हें जातीय घृणा भड़काने का आरोपी ठहराया जा रहा है.

राष्ट्रपति साउली निनिस्तो ने मंगलवार को कहा कि "फिनिश सरकार के लिए नस्लवाद पर जीरो टॉलरेंस और स्पष्ट रुख अपनाना बेहतर होगा."

पीवाई/ओएसजे (एएफपी)

Share Now

\