देश की खबरें | देश में कोविड-19 रोधी एकल खुराक वाले स्पुतनिक लाइट टीके के आपातकालीन उपयोग की अनुमति

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को बताया कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने देश में कोविड रोधी एकल खुराक वाले टीके ‘स्पुतनिक लाइट’ के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है।

नयी दिल्ली, छह फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को बताया कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने देश में कोविड रोधी एकल खुराक वाले टीके ‘स्पुतनिक लाइट’ के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है।

भारत के केंद्रीय दवा प्राधिकरण के एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया गया। सिफारिश में विभिन्न नियामक प्रावधानों के तहत स्पुतनिक लाइट के सीमित आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने को लेकर सुझाव दिया गया।

स्पुतनिक-लाइट पूरी तरह स्पुतनिक वी के घटक-एक के समान है। मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘डीसीजीआई ने भारत में कोविड-19 रोधी टीके स्पुतनिक लाइट के एकल खुराक के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है। यह देश में नौवां टीका है।’’

मंत्री ने कहा कि इस टीके से कोरोना वायरस के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को मजबूती मिलेगी।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि 31 जनवरी को एक बैठक के बाद विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की सिफारिशों के मद्देनजर डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने ‘स्पुतनिक लाइट’ टीके का आयात करने की अनुमति देने के लिए अपना प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

डॉ. रेड्डीज ने सीमित आपातकालीन उपयोग और बूस्टर खुराक टीकाकरण के लिए टीके की प्रभावशीलता और सुरक्षा से संबंधित आंकड़ा भी पेश किया। कंपनी ने बताया कि ‘स्पुतनिक लाइट’ टीका रूस और अर्जेंटीना सहित 29 देशों में स्वीकृत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\