Power Consumption: बिजली की खपत अक्टूबर में लगभग 22 प्रतिशत बढ़कर 138.94 अरब यूनिट पर

देश में बिजली की खपत अक्टूबर में त्योहारों और आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से सालाना आधार पर लगभग 22 प्रतिशत बढ़कर 138.94 अरब यूनिट (बीयू) हो गई है।

Representative Image (Photo Credit: Pixabay)

नयी दिल्ली, 1 नवंबर देश में बिजली की खपत अक्टूबर में त्योहारों और आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से सालाना आधार पर लगभग 22 प्रतिशत बढ़कर 138.94 अरब यूनिट (बीयू) हो गई है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पिछले साल समान महीने में बिजली की खपत 113.94 अरब यूनिट रही थी, जबकि अक्टूबर, 2021 में यह 112.79 अरब यूनिट रही थी.

अक्टूबर में अधिकतम दैनिक बिजली आपूर्ति बढ़कर 221.62 गीगावाट रही। पिछले साल इसी महीने में यह 186.90 गीगावाट रही जबकि अक्टूबर, 2021 में यह 174.44 गीगावाट रही थी. बिजली मंत्रालय ने अनुमान लगाया था कि देश में बिजली की मांग गर्मियों के दौरान 229 गीगावाट तक पहुंच जाएगी. हालांकि, बेमौसम बारिश के कारण मांग इस आंकड़े तक नहीं पहुंची.

हालांकि, एक दिन में सबसे ऊंचा बिजली की आपूर्ति इस बार जून में 224.1 गीगावाट की नई ऊंचाई पर पहुंच गई, जिसके बाद जुलाई में यह 209.03 गीगावाट रह गई. अगस्त में यह 238.19 गीगावाट अगस्त में हो गई, वहीं सितंबर में यह 240.17 गीगावाट हो गई.

विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल बिजली खपत मार्च, अप्रैल, मई और जून में बारिश के कारण प्रभावित हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\