देश की खबरें | लातूर में अस्पताल के सुरक्षा गार्ड की हत्या के मामले में वांछित चिकित्सक हरिद्वार में पकड़ा गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के लातूर शहर में स्थित एक अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड की हत्या के मामले में आरोपी चिकित्सक को सोमवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में पकड़ा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लातूर, 23 दिसंबर महाराष्ट्र के लातूर शहर में स्थित एक अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड की हत्या के मामले में आरोपी चिकित्सक को सोमवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में पकड़ा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल आरोपी चिकित्सक का है और वह वारदात के बाद से फरार था।

पुलिस ने बताया कि फरार चिकित्सक प्रमोद घुगे के अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत बालू भारत डोंगरे की 12 दिसंबर को मौत हो गई थी और उसके परिवार ने हत्या का आरोप लगाया था। उसने बताया कि बाद में घुगे और उसके भतीजे अनिकेत मुंडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार लातूर शहर के इंडिया नगर निवासी मृतक की मां ने शिवाजी नगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसके बेटे की अस्पताल परिसर में बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित को पहले अपहरण के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने 13 दिसंबर को घुगे और उसके भतीजे मुंडे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या), 3 (5) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। घटना के बाद से दोनों फरार थे।

सूत्रों के अनुसार फरार चिकित्सक का पता लगाने में सफलता तब मिली जब पुलिस ने घुगे के वाहन चालक से पूछताछ की। वाहन चालक ने बताया कि उसने उसे हरिद्वार में छोड़ा था।

निरीक्षक दिलीप सागर ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए लातूर पुलिस ने हरिद्वार पुलिस को घुगे का नया संपर्क नंबर मुहैया कराया। इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने सोमवार को उसे हिरासत में ले लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\