अहमदाबाद, 12 जून अहमदाबाद शहर में बृहस्पतिवार को एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हालांकि अधिकारी ने मृतकों की संख्या बताने से इनकार किया।
लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपराह्न एक बजकर 39 मिनट पर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 12 सदस्य समेत 242 लोग सवार थे।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी ने यहां बताया, ‘‘विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने डीएनए नमूने एकत्र करने की व्यवस्था की गई है। मृतकों के करीबी रिश्तेदार जैसे माता-पिता या बच्चे अहमदाबाद सिविल अस्पताल के बीजे मेडिकल कॉलेज के कसोटी भवन में डीएनए नमूने दे सकेंगे।’’
उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया।
द्विवेदी ने कहा कि विमान यहां सिविल अस्पताल में कार्यरत और बी.जे. मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत चिकित्सकों के आवासीय परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए।
द्विवेदी ने कहा, ‘‘घटना में घायल हुए 50 लोगों का फिलहाल सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और सभी मरीजों की हालत स्थिर है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY