देश की खबरें | निर्देशक राम गोपाल वर्मा जांच के लिए ‘ऑनलाइन’ तरीके से पेश होने के लिये तैयार : अधिवक्ता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू एवं अन्य के खिलाफ अपनी कथित आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में आंध्र प्रदेश पुलिस के समक्ष ‘‘ऑनलाइन तरीके से’’ पेश होने की इच्छा जताई है। उनके वकील ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हैदराबाद, 25 नवंबर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू एवं अन्य के खिलाफ अपनी कथित आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में आंध्र प्रदेश पुलिस के समक्ष ‘‘ऑनलाइन तरीके से’’ पेश होने की इच्छा जताई है। उनके वकील ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और उनके परिवार के सदस्यों की तस्वीरों से कथित तौर पर छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर डालने के मामले में वर्मा के खिलाफ 11 नवंबर को प्रकाशम जिले के मद्दीपड्डू पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था।
वकील ने हैदराबाद में वर्मा के जुबली हिल्स स्थित आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘भौतिक रूप से पेश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। अब ‘डिजिटल इंडिया’ का समय आ गया है। इसी तरह ‘डिजिटल पुलिसिंग’ भी आ गई है। इसलिए, (भौतिक रूप से) पेश होने की आवश्यकता नहीं है। हमें ऑनलाइन तरीके से पेश होने का (मौका) दें, हम जांच में सहयोग करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि वर्मा ‘‘ऑनलाइन तरीके’’ से जांच में सहयोग करेंगे क्योंकि ‘‘डिजिटल पुलिसिंग अब पूरे भारत में प्रचलित है’’।
वकील ने दावा किया कि नये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) कानून में ऐसे प्रावधान हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘आरजीवी (राम गोपाल वर्मा) ने कोई गलती नहीं की। यह न तो राजद्रोह है और न ही अंतरराष्ट्रीय माफिया। हम कानून का पालन करेंगे।’’
स्थानीय समाचार चैनलों के अनुसार राज्य पुलिस की एक टीम को निर्देशक के आवास पर इंतजार करते हुए देखा गया।
प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक ए. आर. दामोदर ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘वह (वर्मा) जांच के लिए नहीं आए। हम कानूनी तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। वह दूसरी बार भी अनुपस्थित रहे। पहली बार उन्होंने और समय मांगा था और हमने उन्हें एक सप्ताह की अनुमति दी थी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)