देश की खबरें | राजस्थान में गणेश चतुर्थी पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में गणेश चतुर्थी का त्योहार शनिवार को पारंपरिक श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया जहां विशेषकर गणेश मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
जयपुर, सात सितंबर राजस्थान में गणेश चतुर्थी का त्योहार शनिवार को पारंपरिक श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया जहां विशेषकर गणेश मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
जयपुर के विख्यात मोती डूंगरी गणेश मंदिर में कल देर रात से ही श्रद्धालु आना शुरू हो गए थे। अभिषेक के बाद मंदिर के पट खोल दिए गए। बारिश और बूंदाबांदी के बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने धोक लगाई और प्रसाद चढ़ाया। दर्शन के लिए दिन भर लंबी-लंबी कतारें लगी थी।
जयपुर और बाकी शहरों के गणेश मंदिरों में भी विशेष सजावट की गई है और श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भी श्री गणेश चतुर्थी पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे। उन्होंने वहां भगवान श्री गणेश जी के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की।
राजभवन के अनुसार बागडे ने गणेश चतुर्थी पर प्रथम पूज्य की पूजा अर्चना करते हुए सभी के मंगल की कामना की। उन्होंने भगवान श्री गणेश से राज्य और राष्ट्र के सुख, समृद्धि और सम्पन्नता के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम नेताओं ने लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई व शुभकामनाएं दी।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा,‘‘ समस्त प्रदेश वासियों एवं आप सभी श्रद्धालुओं को पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की असीम कृपा के शुभ प्रकाश से समस्त प्रदेशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि ज्ञान, बुद्धि और विवेक से प्रकाशमान रहे, मेरी यही मंगलकामना है।’’
पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)