खेल की खबरें | दिल्ली एफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराया, इंटर काशी और रीयल कश्मीर का मुकाबला ड्रॉ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दिल्ली एफसी कड़े मुकाबले में श्रीनिधि डेक्कन को 1-0 से हराकर आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट की 12 टीम की अंक तालिका में अंतिम स्थान से 10वें स्थान पर पहुंच गई।
हैदराबाद, नौ दिसंबर दिल्ली एफसी कड़े मुकाबले में श्रीनिधि डेक्कन को 1-0 से हराकर आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट की 12 टीम की अंक तालिका में अंतिम स्थान से 10वें स्थान पर पहुंच गई।
इस हार के साथ श्रीनिधि डेक्कन ने अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका गंवा दिया। टीम अब चार मैच में छह अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।
दिल्ली एफसी की ओर से स्टीफन बिनोंग ने 71वें मिनट में विजयी गोल दागा।
श्रीनगर में रीयल कश्मीर और इंटर काशी का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।
मिडफील्डर लालरेमसांगा ने आठवें मिनट में रीयल कश्मीर को बढ़त दिलाई लेकिन इंटर काशी ने 69वें मिनट में डोमिंगो बेरलांगा के गोल से स्कोर 1-1 कर दिया।
इंटर काशी की टीम चार मैच में आठ अंक के साथ शीर्ष पर है।
रीयल कश्मीर के भी चार मैच में आठ ही अंक हैं लेकिन प्लस पांच के गोल अंतर के कारण इंटर काशी शीर्ष पर है। रीयल कश्मीर का गोल अंतर प्लस तीन है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)