देश की खबरें | दिल्ली: भाजपा ने झुग्गीवासियों को रोजगार और आवास देने का वादा किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से युवा रोजगार मेले का आयोजन किया।
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से युवा रोजगार मेले का आयोजन किया।
भाजपा ने एक बयान में बताया कि करीब 4,000 युवाओं ने नौकरियों के लिए पंजीकरण कराया।
भाजपा की दिल्ली इकाई के सचिव विष्णु मित्तल ने कहा, “जिन लोगों को आज नौकरी मिली है, उन्हें अगले सात से 10 दिनों में नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। करीब 1,445 युवाओं को जल्द ही नौकरी दी जाएगी।”
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल के तहत देशभर में 71,000 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली में भाजपा पिछले 26 सप्ताह से झुग्गी बस्तियों में रोजगार के मुद्दों को सुलझाने के लिए काम कर रही है और हर रविवार को पार्टी के कार्यकर्ता झुग्गियों में जा रहे हैं।”
सचदेवा ने केंद्र के इंटर्नशिप कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया, जिसका उद्देश्य देशभर की प्रमुख कंपनियों में युवाओं को अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि पिछले एक दशक में झुग्गीवासियों से किए गए वादे पूरे करने में सत्तारूढ़ दल विफल रहा है।
बयान में सचदेवा के हवाले से कहा गया, “अरविंद केजरीवाल सरकार ने झुग्गीवासियों को केवल धोखा और डराया है।”
सचदेवा ने कहा कि अगले सप्ताह, केंद्र सरकार की योजना के तहत जेलरवाला बाग में झुग्गीवासियों को 1,600 फ्लैट सौंपे जाएंगे जबकि कठपुतली कॉलोनी में अतिरिक्त फ्लैट तैयार किए जाएंगे।
दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ‘आप’ सरकार के प्रदर्शन की तुलना मदन लाल खुराना के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से की।
उन्होंने दावा किया कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने झुग्गीवासियों को राशन कार्ड, मोबाइल शौचालय, बिजली और पार्क जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान की थीं लेकिन केजरीवाल सरकार स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में भी विफल रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)