देश की खबरें | शीर्ष खिलाड़ियों को हराने से नंबर एक बनने का आत्मविश्वास मिला : त्रिसा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विश्व टूर फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने से उत्साहित भारतीय युगल विशेषज्ञ बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिसा जॉली की नजरें अब बड़े खिताब पर है और उन्होंने कहा कि चोटी की खिलाड़ियों को हराने से यह आत्मविश्वास मिला कि वह गायत्री गोपीचंद के साथ युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच सकती हैं ।

नयी दिल्ली, 27 नवंबर विश्व टूर फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने से उत्साहित भारतीय युगल विशेषज्ञ बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिसा जॉली की नजरें अब बड़े खिताब पर है और उन्होंने कहा कि चोटी की खिलाड़ियों को हराने से यह आत्मविश्वास मिला कि वह गायत्री गोपीचंद के साथ युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच सकती हैं ।

त्रिसा और गायत्री विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर हैं और अगले महीने चीन में विश्व टूर फाइनल्स खेलेंगी ।

त्रिसा ने पीटीआई से कहा ,‘‘ हमारा सपना सुपर 500, सुपर 750 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब जीतना है । हम लंबे समय से खिताब का इंतजार कर रहे हैं । उम्मीद है कि यह जल्दी ही मिलेगा ।’’

त्रिसा और गायत्री 2022 और 2023 में आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप सेमीफाइनल में पहुंचे । इसके अलावा इस साल सिंगापुर ओपन सेमीफाइनल भी खेला ।

त्रिसा ने कहा ,‘‘ हम एक समय पर एक कदम उठा रहे हैं । फिलहाल फोकस सैयद मोदी टूर्नामेंट पर है । उसके बाद विश्व टूर फाइनल्स पर सोचेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा लक्ष्य रैंकिंग में सुधार करके शीर्ष दस में या शीर्ष पांच में पहुंचना है । फिलहाल हम 16वें नंबर पर है लेकिन प्राथमिकता हर मैच और हर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना है ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के खिलाफ खेलकर हमने काफी कुछ सीखा है । शीर्ष खिलाड़ियों को हराने से हमारा आत्मविश्वास बढा है । इससे हमें यह भरोसा हमला है कि हम नंबर एक रैंकिंग तक भी पहुंच सकते हैं ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\