जरुरी जानकारी | हाजिर मांग से कच्चे तेल का वायदा भाव चढ़ा

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर मजबूत हाजिर मांग से कारोबारियों के अपने सौदों के आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चा तेल 18 रुपये की तेजी के साथ 7,248 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का अक्टूबर डिलिवरी वाला अनुबंध 18 रुपये या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,248 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसमें 4,952 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बनी रही।

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.36 प्रतिशत बढ़कर 88.23 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत बढ़कर 96.07 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)