देश की खबरें | निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर क्रेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक क्रेन में आग लग गई लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
नोएडा (उत्तर प्रदेश), तीन दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक क्रेन में आग लग गई लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार की है जब निर्माण के काम में लगी एक क्रेन के केबिन में आग गई। देखते ही देखते ऊंची लपटें उठने लगीं और आसपास धुआं फैल गया जिसके बाद श्रमिकों ने उच्चाधिकारियों और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने कहा, ‘‘क्रेन में लगी आग को समय रहते काबू कर लिया गया। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। काम बिना किसी बाधा के जारी है।’’
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य अंतिम चरण दौर में है। इसी माह वाणिज्यिक उड़ान का परीक्षण प्रस्तावित है जिसके लिए नागर विमानन महानिदेशालय की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। अगर परीक्षण सफल होता है तो अगले साल से यहां वाणिज्यिक सेवा शुरू कर दी जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)