रायपुर, दो अप्रैल छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 4174 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 3,57,978 हो गई है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 52 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 893 लोगों ने गृह पृथक-वास पूरा किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 43 मरीजों की मौत हुई है और इनमें से पिछले 24 घंटे के दौरान 33 लोगों की तथा पिछले दिनों 10 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया बताया कि आज संक्रमण के 4174 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 1405, दुर्ग से 964, राजनांदगांव से 241, बालोद से 80, बेमेतरा से 20, कबीरधाम से 60, धमतरी से 108, बलौदाबाजार से 67, महासमुंद से 188, गरियाबंद से 81, बिलासपुर से 244, रायगढ़ से 103, कोरबा से 112, जांजगीर चांपा से 66, मुंगेली से 12, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 21, सरगुजा से 145, कोरिया से 41, सूरजपुर से 74, बलरामपुर से आठ, जशपुर से 65, बस्तर से नौ, कोंडागांव से तीन, दंतेवाड़ा से चार, सुकमा से दो, कांकेर से 40, नारायणपुर से सात, बीजापुर से दो तथा अन्य राज्य दो मामले हैं।
अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,57,978 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,21,873 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 31,858 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 4247 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 68,404 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 930 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि राज्य में आठ मरीजों ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन एन440के की पुष्टि की गई है।
सिंहदेव ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले दिनों कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का नमूना जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से आठ मरीजों में नए स्ट्रेन चिन्हांकित किया गया है। हालांकि केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने इसे गंभीर स्थिति नहीं बताया है।
इधर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कलेक्टर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन का फैसला कर सकते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)