देश की खबरें | कोरोना से जंग में राजस्थान सभी मानकों में आगे : गहलोत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में राज्य सभी मानकों में आगे है और राज्य में इस महामारी से मृत्यु दर लगातार एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
जयपुर, 24 नवम्बर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में राज्य सभी मानकों में आगे है और राज्य में इस महामारी से मृत्यु दर लगातार एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान सहित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना प्रबंधन को लेकर वीडियो कांफ्रेंस की।
यह भी पढ़े | ओडिशा: बेटी की हत्या मामले में नहीं मिला न्याय, विधानसभा के बाहर दंपति ने की खुदकुशी की कोशिश.
इसमें मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना प्रबंधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना से जंग जीतने के मामले में बताए गए सभी मापदंडों पर राजस्थान अग्रणी रहा है और अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में मृत्यु दर लगातार एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। राज्य में वर्तमान में मृत्यु दर 0.89 प्रतिशत ही है। राजस्थान में मृत्यु के कारणों के विस्तृत विश्लेषण की व्यवस्था कोरोना के शुरूआती दौर से ही की हुई है।
गहलोत ने प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि पूरी दुनिया में आरटीपीसीआर टेस्ट सबसे विश्वसनीय है इसलिए देश के सभी राज्यों में राजस्थान की तरह शत-प्रतिशत टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट की बजाय आरटीपीसीआर पद्धति से होने चाहिएं। देश में राजस्थान एवं तमिलनाडु दो ही राज्य हैं, जहां शत-प्रतिशत जांचें आरटीपीसीआर पद्धति से ही की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में आरटीपीसीआर से लगभग 42 लाख जांच की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मामलों की संक्रमण दर राज्य में 5.8 प्रतिशत है, जो कि राष्ट्रीय औसत 6.89 प्रतिशत से काफी बेहतर स्थिति में है। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही इसे पांच प्रतिशत से नीचे लाने के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। साथ ही प्रतिदिन जांच क्षमता भी 60 हजार तक पहुंचाई जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था को मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी स्तर तक भी सुदृढ किया गया है। अस्पतालों में बडे ऑक्सीजन प्लांट, पाइपलाइन और भंडारण आदि क्षमताओं को व्यापक रूप से बढ़ाया गया है। इसका परिणाम है कि राज्य में आवश्यकता से कहीं अधिक ऑक्सीजन की उपलब्धता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी से जीतने के लिए जो दिशा-निर्देश बताये हैं राजस्थान उन पर पहले से ही बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार राज्य के चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है और आगे भी कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)