कोरोना : हिमाचल में एक और मामला सामने आया, कुल संख्या बढ़कर 37 हुयी
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
शिमला, 17 अप्रैल हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक और मामला सामने आने के साथ ही राज्य में इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो गयी।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नया मरीज चंबा जिले का निवासी है और कांगड़ा जिले के डॉ राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज में जांच में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी।
शुक्रवार को तीन संस्थानों में कुल 391 नमूनों के परीक्षण किए गए। उनमें से एक की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुयी जबकि 18 की रिपोर्ट नकारात्मक रही।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शेष 372 नमूनों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
राज्य में 19 लोग अब भी कोविड-19 से पीड़ित हैं। उनका इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। वहीं 12 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस बीमारी के कारण दो लोगों की मौत हुयी है।
चार लोगों का राज्य से बाहर इलाज किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)