देश की खबरें | आंबेडकर को ‘अपमानित और जलील’ करने के लिए देश से माफी मांगे कांग्रेस: भाजपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बदनाम करने के मकसद से अभियान चलाने का आरोप लगाया और कहा कि इस तरह के ‘नाटक’ में शामिल होने के बजाय उसे बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को ‘अपमानित और जलील’ करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बदनाम करने के मकसद से अभियान चलाने का आरोप लगाया और कहा कि इस तरह के ‘नाटक’ में शामिल होने के बजाय उसे बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को ‘अपमानित और जलील’ करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
पार्टी ने कांग्रेस पर यह आरोप भी लगाया कि वह राज्यसभा में शाह के हालिया भाषण के एक छोटे से हिस्से का इस्तेमाल ‘अपनी राजनीतिक पहचान’ स्थापित करने के लिए संदर्भ से बाहर कर रही है।
कांग्रेस ने शाह के खिलाफ सप्ताह भर का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। उसका आरोप है कि पिछले हफ्ते राज्यसभा में संविधान पर चर्चा में भाग लेने के दौरान उन्होंने अपनी टिप्पणियों से आंबेडकर का अपमान किया।
कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के ‘अपमान’ के लिए शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर अपनी मुहिम तेज करेगी और आगामी सप्ताह को ‘आंबेडकर सम्मान सप्ताह’ के रूप में मनाएगी।
पार्टी ने कहा कि इस विषय पर पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता 22 और 23 दिसंबर को देश के अलग अलग शहरों में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा 24 दिसंबर को हर जिले में आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जाएगा।
कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आंबेडकर के जीवनकाल में और बाद में ‘हमेशा उनका अपमान’ किया, और अब वह उनकी विरासत को याद करने का नाटक कर रही है।
प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आंबेडकर को हमेशा अपमानित और जलील करने वाली कांग्रेस देशभर में संवाददाता सम्मेलन कर रही है... इस नाटक को बंद करिए। इस पाखंड को बंद करिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को बीआर आंबेडकर के जीवनकाल में और उनकी मृत्यु के बाद उनकी विरासत को लेकर किए गए सभी अपमानों के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। सबसे पहले सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और फिर संवाददाता सम्मेलन कीजिए।’’
प्रसाद ने यह भी कहा कि कि देश की जनता काफी परिपक्व है और कांग्रेस का प्रयास सफल नहीं होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)