जरुरी जानकारी | कोलगेट-पामोलिव का पहली तिमाही का मुनाफा 33 प्रतिशत बढ़कर 364 करोड़ रुपये हुआ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया का जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 33 प्रतिशत बढ़कर 363.98 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के उत्पादों की मांग बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।

नयी दिल्ली, 29 जुलाई रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया का जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 33 प्रतिशत बढ़कर 363.98 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के उत्पादों की मांग बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।

कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड (सीपीआईएल) ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 273.68 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,485.76 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,314.73 करोड़ रुपये रही थी।

सीपीआईएल ने कहा, ‘‘इस तिमाही में ग्रामीण बाजारों में मांग में लगातार वृद्धि देखी गई, जो लगातार दूसरी तिमाही में शहरी बाजारों में वृद्धि से अधिक रही। इसके साथ ही टूथपेस्ट, टूथब्रश और पर्सनल केयर के अच्छे प्रदर्शन के कारण, तिमाही के दौरान घरेलू राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 12.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।’’

जून तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 8.46 प्रतिशत बढ़कर 1,030.86 करोड़ रुपये हो गया।

कुल आय, जिसमें अन्य आय भी शामिल है, 13.55 प्रतिशत बढ़कर 1,520.11 करोड़ रुपये रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\