देश की खबरें | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि में 10 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की घोषणा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि में 10 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी का बुधवार ऐलान किया। यह वृद्धि अगले वित्तीय वर्ष से लागू होगी।

लखनऊ, 30 अगस्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि में 10 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी का बुधवार ऐलान किया। यह वृद्धि अगले वित्तीय वर्ष से लागू होगी।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला' योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, "डबल इंजन सरकार वित्तीय वर्ष 2024-2025 से कन्या सुमंगला योजना की राशि को 15,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने जा रही है।" उन्होंने कहा, "इससे राज्य की बेटियों के लिए अपने सपनों को साकार करना और शिक्षित होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनना आसान हो जाएगा।"

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘शुरुआत में इस योजना के तहत छह चरणों में 15,000 रुपये दिये गये। अब अगले साल से बेटी का जन्म होते ही पांच हजार रुपये की राशि उसके माता-पिता के खाते में भेज दी जाएगी। जब बेटी एक वर्ष की हो जाएगी तो दो हजार रुपये की राशि अंतरित की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब वह पहली कक्षा में प्रवेश करेगी तो तीन हजार रुपये दिये जाएंगे। इतनी ही धनराशि छठी कक्षा में दाखिला लेने पर दी जाएगी। नौंवीं कक्षा में पहुंचने पर पांच हजार रुपये दिये जाएंगे और अगर बेटी स्नातक, कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करती है तो सात हजार रुपये उसके खाते में भेजे जाएंगे।’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में इस योजना से प्रदेश की 16.24 लाख बेटियां लाभान्वित हो रही हैं।

उन्होंने कहा, ''भाजपा की डबल इंजन सरकार का मानना है कि बेटी तो बेटी होती है और उसके साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिये। उसे सुरक्षा और आगे बढ़ने के अवसर मिलने चाहिए।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सभी वंचित बहनों को राशन कार्ड और आयुष्मान भारत योजना समेत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

कार्यक्रम में कन्या सुमंगला योजना के कुछ लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी और उनके माथे पर तिलक लगाया। बदले में मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार दिए और निरंतर सुरक्षा का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 29,523 लाभार्थी बालिकाओं के खाते में 5.82 करोड़ रुपये की धनराशि अंतरित की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\