देश की खबरें | चेन्नई : कलेक्शन एजेंट से 15 लाख रुपये लूटने के आरोप में तीन आईटी अधिकारी, एक एसएसआई गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आयकर (आईटी) विभाग के तीन अधिकारियों और पुलिस के एक विशेष उपनिरीक्षक (एसएसआई) को कलेक्शन एजेंट से 15 लाख रुपये लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस ने दी।
चेन्नई, 19 दिसंबर आयकर (आईटी) विभाग के तीन अधिकारियों और पुलिस के एक विशेष उपनिरीक्षक (एसएसआई) को कलेक्शन एजेंट से 15 लाख रुपये लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस ने दी।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आयकर निरीक्षक दामोदरन, आयकर अधिकारी प्रदीप और अधीक्षक प्रभु तथा यहां ट्रिप्लीकेन पुलिस थाने के कानून एवं व्यवस्था प्रकोष्ठ से जुड़े एसएसआई राजा सिंह के रूप में हुई है।
चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसएसआई ने 17 दिसंबर को यहां ओल्ड वाशरमेनपेट निवासी मोहम्मद गौस को यहां ओमांदुरार स्थित तमिलनाडु सरकार के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पास रोका। गौस वेल्लोर के एक व्यवसायी के लिए कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता था। उसके पास नोटों के कई बंडल मिले।
पुलिस ने बताया कि राजा सिंह ने गौस के पास मौजूद नकदी की पुष्टि के लिए उससे दस्तावेज मांगे और बाद में कहा कि वह आयकर विभाग को उसकी शिकायत करेगा।
तीन लोगों के कार में मौके पर पहुंचने और उन्हें आयकर अधिकारी बताने के तुरंत बाद एसएसआई सिंह मौके से चले गए।
पुलिस ने बताया कि गौस को आयकर विभाग कार्यालय ले जाने के बजाय, तीनों कथित अधिकारी उसे एग्मोर के सरकारी बाल अस्पताल के पास एक जगह ले गए और चाकू का भय दिखाकर उससे (गौस से) 15 लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस ने दावा किया कि गौस तिरुपथुर जिले के वानियमबाड़ी में लाइफ लाइन सीटी स्कैन के मालिक जुनैद अहमद के लिए सीटी स्कैन मशीन खरीदने के वास्ते 20 लाख रुपये नकद लेकर जा रहा था।
यह घटना उस वक्त सामने आई जब गौस ने ट्रिप्लीकेन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)