देश की खबरें | सीजीएफ को भरोसा 2022 राष्ट्रमंडल खेल आयोजित होंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) को भरोसा है कि मेजबान शहर के परिषद नेता के ब्रिटेन में कोविड-19 मामलों के बढ़ने से संशय व्यक्त करने के बावजूद 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल अगले साल कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किये जायेंगे।

नयी दिल्ली, 21 जनवरी राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) को भरोसा है कि मेजबान शहर के परिषद नेता के ब्रिटेन में कोविड-19 मामलों के बढ़ने से संशय व्यक्त करने के बावजूद 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल अगले साल कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किये जायेंगे।

राष्ट्रमंडल खेलों में अभी 18 महीने का समय बचा है और बर्मिंघम शहर परिषद के नेता इयान वार्ड ने पिछले हफ्ते कहा था कि कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के आने से हुई चिंताओं के बीच ‘हम निश्चित नहीं हो सकते’ कि ये खेल हो पायेंगे।

समीप के ही शहर वालसाल के परिषद नेता माइक बर्ड ने भी खेलों के आयोजन को लेकर चिंता व्यक्त की थी और आकस्मिक योजना की मांग की थी।

लेकिन सीजीएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड ग्रेवम्बर्ग ने कहा कि 28 जुलाई से आठ अगस्त 2022 में होने वाले खेलों को कोई खतरा नहीं है।

ग्रेवम्बर्ग ने पीटीआई को दिये बयान में कहा, ‘‘सीजीएफ को भरोसा है कि सीजीएफ 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन होगा और ब्रिटेन में कोविड-19 महामारी से उबरने की प्रक्रिया में ये अहम भूमिका अदा करेंगे। ’’

उन्होंने कहा कि खेलों के उद्घाटन समारोह के शुरू होने में अभी 18 से ज्यादा महीने का समय है जिसके लिये सभी स्तर पर सरकार, गैर सरकारी संगठनों और टूर्नामेंट के अन्य बड़े अधिकारियों के साथ काम करते हुए परिस्थितियों पर निगरानी जारी रखी जायेगी और वैश्विक स्थितियों के अनुकूल ही काम किया जायेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\