देश की खबरें | भाजपा के दफ्तर पर चला बुलडोजर : पार्टी उपाध्यक्ष धरने पर बैठे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चित्तू पांडेय इलाके में अतिक्रमण कर बनाए गए अपने शिविर कार्यालय को नगर पालिका प्रशासन द्वारा मंगलवार को बुलडोजर चलवाकर ढहाए जाने से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
बलिया, 18 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चित्तू पांडेय इलाके में अतिक्रमण कर बनाए गए अपने शिविर कार्यालय को नगर पालिका प्रशासन द्वारा मंगलवार को बुलडोजर चलवाकर ढहाए जाने से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को बलिया नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम जिला मुख्यालय के चित्तू पांडेय क्षेत्र स्थित इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण कर बनाए गए भाजपा जिला उपाध्यक्ष के शिविर कार्यालय पर पहुंची और बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
सूत्रों के मुताबिक, इसके विरोध में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
सिंह ने धरना स्थल पर बैनर लगाया है, जिस पर लिखा है, "जिला प्रशासन की अन्यायपूर्ण और तुगलकी कार्रवाई के विरोध में विशाल धरना।"
उन्होंने धरना स्थल पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पिछले 40 वर्ष से वह शिविर कार्यालय पर बैठकर कार्य करते थे, जिसे मंगलवार को तोड़ दिया गया।
सिंह ने कहा, "कार्रवाई करने से पहले मुझसे बात की जानी चाहिए थी। अगर अधिकारी सरकारी मुलाजिम हैं, तो मैं भी सत्ताधारी पार्टी का पदाधिकारी हूं। सरकार मेरी है। मेरे साथ बैठकर बात कर ली होती।"
उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन 'सपा के निर्देश' पर काम कर रहा है और प्रशासनिक अधिकारी विपक्षी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।
सिंह ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय को पत्र भेजकर अपने अनिश्चितकालीन धरने की जानकारी दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)