देश की खबरें | बीआरएस और कांग्रेस वंशवादी पार्टियां हैं जिनका जनता की सेवा करने का कोई लक्ष्य नहीं है: मोदी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना के लोग भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के ''कमजोर शासन'' से थक चुके हैं और वे कांग्रेस के प्रति भी उतना ही ''अविश्वास' रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों वंशवादी पार्टियां हैं जिनका जनता की सेवा करने का कोई लक्ष्य नहीं है।

नयी दिल्ली, 30 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना के लोग भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के ''कमजोर शासन'' से थक चुके हैं और वे कांग्रेस के प्रति भी उतना ही ''अविश्वास' रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों वंशवादी पार्टियां हैं जिनका जनता की सेवा करने का कोई लक्ष्य नहीं है।

मोदी ने तेलंगाना की यात्रा से एक दिन पहले यह टिप्पणी की।

उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं कल, एक अक्टूबर को महबूबनगर में तेलंगाना भाजपा की रैली को संबोधित करूंगा। तेलंगाना के लोग बीआरएस के कमजोर शासन से थक गए हैं। वे कांग्रेस के प्रति भी उतना ही अविश्वास रखते हैं।”

मोदी ने कहा, “बीआरएस और कांग्रेस दोनों वंशवादी पार्टियां हैं जिनका जनता की सेवा करने का कोई लक्ष्य नहीं है।”

प्रधानमंत्री मोदी अपनी तेलंगाना यात्रा के दौरान 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में, मोदी ने कहा, “मैं कल एक अक्टूबर को 13,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की शुरुआत के लिए महबूबनगर जाने को लेकर उत्सुक हूं।”

उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं सड़क, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, रेलवे और अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ''तेलंगाना के लोगों को इनसे बहुत फायदा होगा।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\