देश की खबरें | बीपीआरडी देश की पुलिस को ‘स्मार्ट’ बलों में बदलने के लिए प्रतिबद्ध: शाह
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) देश की पुलिस को आवश्यक बौद्धिक, भौतिक और संगठनात्मक संसाधनों से लैस करके विभिन्न चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए ‘स्मार्ट’ बलों में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।
नयी दिल्ली, नौ जनवरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) देश की पुलिस को आवश्यक बौद्धिक, भौतिक और संगठनात्मक संसाधनों से लैस करके विभिन्न चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए ‘स्मार्ट’ बलों में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, बीपीआरडी की यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाह ने शोध अध्ययनों और परियोजनाओं में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थानों के साथ सहयोग सहित बहु-हितधारक योगदान के महत्व पर भी जोर दिया।
‘स्मार्ट पुलिसिंग’ का विचार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2014 में गुवाहाटी में आयोजित पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया था।
शाह ने कहा कि कहा कि मोदी के नेतृत्व में बीपीआरडी भारतीय पुलिस बलों को आवश्यक बौद्धिक, भौतिक और संगठनात्मक संसाधनों से युक्त करके पुलिसिंग के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के वास्ते उन्हें स्मार्ट बलों में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने पुलिस बलों को अधिकतम लाभ प्रदान करने के साथ-साथ पुलिस की सार्वजनिक छवि को बेहतर बनाने के लिए बीपीआरडी की परियोजनाओं और अध्ययनों के साथ-साथ प्रकाशनों के दायरे के वैश्विक स्तर पर विस्तार के निर्देश दिए।
शाह ने आपराधिक न्याय प्रणाली के सभी स्तंभों को उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं के आधार पर लक्षित सहायता के लिए ब्यूरो के काम को और अधिक सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)